फीफा के प्रायोजन पर विकल्पों पर विचार करेगा एडिडास

फ्रैंकफर्ट : जर्मन खेल सामान निर्माता कंपनी एडिडास के प्रमुख ने विश्व कप फुटबॉल 2006 की बोली प्रकिया में भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर आज पहली बार फीफा से संबंध समाप्त करने की संभावना के संकेत दिये. एडिडास के मुख्य कार्यकारी हरबर्ट हेनर ने बिजनेस दैनिक ‘हैंडलस्ब्लाट’ से कहा, ‘‘यदि फीफा सुधार करने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 4:06 PM

फ्रैंकफर्ट : जर्मन खेल सामान निर्माता कंपनी एडिडास के प्रमुख ने विश्व कप फुटबॉल 2006 की बोली प्रकिया में भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर आज पहली बार फीफा से संबंध समाप्त करने की संभावना के संकेत दिये. एडिडास के मुख्य कार्यकारी हरबर्ट हेनर ने बिजनेस दैनिक ‘हैंडलस्ब्लाट’ से कहा, ‘‘यदि फीफा सुधार करने में सफल रहा तो हम उसके साथ बने रहेंगे और मुझे लगता है कि वे इस तरह अच्छी प्रगति कर रहे हैं. ”

एडिडास पिछले 40 वर्षों से भी अधिक समय से फीफा का प्रायोजक है और वर्तमान करार 2030 तक का है. हेनर ने कहा, ‘‘लेकिन यदि फीफा अपनी व्यवस्था को सुधारने में नाकाम रहा तो हमें विकल्पों पर विचार करना होगा. ”

Next Article

Exit mobile version