हॉकी लीग के प्रायोजन के लिये 15 करोड़ देगा सीआईएल

कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के बोर्ड ने हाकी इंडिया लीग के 2016 के सत्र के प्रायोजन के लिये 14 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की है. सीआईएल निदेशक (एचआर) आर मोहन दास ने कहा, ‘‘इस धनराशि में 13 करोड़ रुपये की प्रायोजन राशि के अलावा प्रत्येक मैच के कोल इंडिया मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 5:32 PM

कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के बोर्ड ने हाकी इंडिया लीग के 2016 के सत्र के प्रायोजन के लिये 14 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की है. सीआईएल निदेशक (एचआर) आर मोहन दास ने कहा, ‘‘इस धनराशि में 13 करोड़ रुपये की प्रायोजन राशि के अलावा प्रत्येक मैच के कोल इंडिया मैच का सर्वश्रेष्ठ गोल, सत्र का सबसे उपयोगी खिलाड़ी के लिये नकद पुरस्कार और अन्य खर्चे भी शामिल हैं. ”

इस संबंध में कोल इंडिया और हाकी लीग के बीच यहां समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गये. इस टूर्नामेंट को कोल इंडिया हाकी इंडिया लीग के नाम से जाना जाएगा. टूर्नामेंट अगले साल 16 जनवरी से 21 फरवरी तक खेला जाएगा. इस दौरान छह फ्रेंचाइजी टीमें देश के छह शहरों में कुल 34 मैच खेलेंगी.

Next Article

Exit mobile version