19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग में तमल और निकी ने झारखंड को दिलाया कांस्य

रांची : झारखंड योग संघ के तत्वावधान में भारतीय योग फेडरेशन के सहयोग से होटवार स्थित हरिवंश टाना टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में मंगलवार को विभिन्न के आयुवर्ग की स्पर्धाएं हुई. इसमें करीब 30 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मंगलवार को झारखंड के तमल भौमिक और […]

रांची : झारखंड योग संघ के तत्वावधान में भारतीय योग फेडरेशन के सहयोग से होटवार स्थित हरिवंश टाना टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में मंगलवार को विभिन्न के आयुवर्ग की स्पर्धाएं हुई. इसमें करीब 30 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

मंगलवार को झारखंड के तमल भौमिक और निकी रानी ने राज्य को कांस्य पदक दिलाया. तमल ने पुरुषों के 21-25 आयुवर्ग के आसन में, जबकि निकी रानी ने महिलाओं के 25-35 आयुवर्ग में कांस्य हासिल किया. इनके अलावा 17-21 आयुवर्ग के लड़कों में गोवा के एनएन आचार्य व महाराष्ट्र के संदीप जे भापकर ने पहला स्थान पाया. दूसरे स्थान पर हरियाणा के फारुल व तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के देवदत्त वी भराडे रहे. लड़कियों में महाराष्ट्र की गायत्री वी वारे पहले, महाराष्ट्र की ही श्रद्धा मुंधादा दूसरे और हरियाणा की करमदीप व महाराष्ट्र की श्रद्धा चोंडे तीसरे स्थान पर रहे.

21-25 आयुवर्ग के पुरुषों में हरियाणा के रनबीर सिंह पहले, पश्चिम बंगाल के मोहन कुमार सिंह दूसरे व झारखंड के तमल भौमिक तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं में पश्चिम बंगाल की तानिया नाग पहले, हरियाणा की कविता दूसरे व महाराष्ट्र की श्वेता पेंडनेकर तीसरे स्थान पर रहीं. 25-35 आयुवर्ग के पुरुषों में पश्चिम बंगाल के बिनय पॉल पहले, पश्चिम बंगाल के ही तापस पॉल व हरियाणा के वीर भान दूसरे, जबकि पश्चिम बंगाल के सनत हलदर तीसरे स्थान पर रहे.

महिलाओं में हरियाणा की नीलम कुमार इंसान पहले, उत्तरप्रदेश की रितू दूसरे, जबकि पश्चिम बंगाल की मानसी मन्ना व झारखंड की निकी रानी तीसरे स्थान पर रहीं. झारखंड योग संघ के सचिव संजय कुमार झा ने बताया कि दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों ने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स की जम कर तारीफ की. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश के 30 राज्यों के करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें