पुतिन ने कहा, ब्लाटर नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार

मास्को : रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने आज कहा कि फीफा के निलंबित अध्यक्ष सेप ब्लाटर को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए. विश्व फुटबॉल संस्था में कथित भ्रष्टाचार के लिये ब्लाटर अभी जांच के दायरे में हैं. पुतिन ने फीफा प्रमुख के बारे में कहा, ‘‘उन्हें नोबेल शांतिम पुरस्कार दिया जाना चाहिए. वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:32 PM

मास्को : रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने आज कहा कि फीफा के निलंबित अध्यक्ष सेप ब्लाटर को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए. विश्व फुटबॉल संस्था में कथित भ्रष्टाचार के लिये ब्लाटर अभी जांच के दायरे में हैं. पुतिन ने फीफा प्रमुख के बारे में कहा, ‘‘उन्हें नोबेल शांतिम पुरस्कार दिया जाना चाहिए.

वैश्विक मानवीय क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. ‘ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ब्लाटर के खिलाफ चल रही वर्तमान जांच के पीछे पश्चिमी देशों की साजिश है. ब्लाटर पर स्विटजरलैंड में फीफा उपाध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को 20 लाख स्विस फ्रैंक के भुगतान के लिये आपराधिक जांच चल रही है.

ब्लाटर और प्लाटिनी दोनों पर फुटबाल संबंधी गतिविधियों के लिये 90 दिन का प्रतिबंध लगा है. फीफा के नये अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 26 फरवरी को होगा. रुस ने शुरु से ही ब्लाटर का खुलकर समर्थन किया है. पुतिन ने इस साल के शुरु में ब्लाटर की जमकर तारीफ की थी.

Next Article

Exit mobile version