14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमोल गुप्‍ते बनाएंगे साइना पर फिल्‍म, बताया ”शेरनी बेटी” की कहानी

बेंगलुरु : ‘तारे जमीं पर’ के निदेशक अमोल गुप्ते विश्व की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. अमोल गुप्‍ते की यह फिल्‍म बिल्‍कुल अगल होगी. कंटेंट क्रीएशन कंपनी फ्रंट फुट फिक्‍चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने सायना पर बन रही फिल्‍म के अधिकार खरीदे हैं. साथ ही उन्‍होंने निदेर्शन के लिए […]

बेंगलुरु : ‘तारे जमीं पर’ के निदेशक अमोल गुप्ते विश्व की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. अमोल गुप्‍ते की यह फिल्‍म बिल्‍कुल अगल होगी. कंटेंट क्रीएशन कंपनी फ्रंट फुट फिक्‍चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने सायना पर बन रही फिल्‍म के अधिकार खरीदे हैं. साथ ही उन्‍होंने निदेर्शन के लिए अमोल गुप्‍ते को चुना है.

फिल्‍म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी. साइना के पिता हरवीर सिंह ने बताया, ‘‘तारे जमीं पर के निदेशक अमोल गुप्ते मेरी बेटी ( साइना नेहवाल ) पर फिल्म बनायेंगे और शूटिंग अगले साल शुरु होगी. ‘

उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि शूटिंग कब शुरु होगी, ‘‘हम नहीं जानते कि यह कब शुरु होगी क्योंकि फिल्म निर्माता ने कहा कि उनकी यूनिट अगले साल से फिल्म पर काम करेगी.’

इधर फ्रंट फुट फिक्‍चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह निर्देशक सुजय जयराज ने बताया कि फिल्‍म पूरे देश को पसंद आएगी. फिल्‍म के निर्देशक गुप्‍ते ने बताया कि साइना पर बॉयोपिक एक शेरनी बेटी की कहानी है. उन्‍होंने बताया फिल्‍म में साइना के ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने के सफर को दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें