अगले सप्ताह से बेंगलूरु में अभ्यास शुरू करेगी साइना नेहवाल

बेंगलूरु : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल टखने की चोट से उबरने के बाद अगले सप्ताह से यहां अभ्यास शुरु करेगी. साइना के पिता हरवीर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा ,‘‘ साइना अगले हफ्ते से बेंगलूरु में अभ्यास शुरू करेगी. फिलहाल वह हैदराबाद में टखने की चोट का इलाज करा रही है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 3:37 PM

बेंगलूरु : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल टखने की चोट से उबरने के बाद अगले सप्ताह से यहां अभ्यास शुरु करेगी. साइना के पिता हरवीर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा ,‘‘ साइना अगले हफ्ते से बेंगलूरु में अभ्यास शुरू करेगी.

फिलहाल वह हैदराबाद में टखने की चोट का इलाज करा रही है. वह तेजी से ठीक हो रही है और चिंता की कोई बात नहीं है.’ साइना को पिछले महीने टखने में चोट लगी थी जिससे वह हांगकांग ओपन नहीं खेल सकी थी. सिंह ने कहा कि साइना का पूरे साल प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन चोटों के कारण वह अधिक खिताब नहीं जीत सकी.

उन्होंने कहा ,‘‘ बैडमिंटन काफी तेज रफ्तार वाला खेल है और खिलाड़ी की सफलता उसके तेज मूवमेंट पर निर्भर करती है. यदि आपको दर्द है तो खेल पर असर पडना तय है.’ यह पूछने पर कि क्या साइना प्रीमियर बैडमिंटन लीग का दूसरा सत्र खेलेगी, सिंह ने कहा ,‘‘ इस पर फैसला साइना को ही करना है. वह दूसरों से बेहतर समझती है.’

Next Article

Exit mobile version