”आप” अंधरे में तीर चला रही है, जेटली पर आरोप निराधार : बत्रा
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्रर बत्रा ने आप पार्टी के आरोपों को बकवास बताते हुए खंडन किया कि अरुण जेटली ने ओएनजीसी पर राष्ट्रीय हाकी महासंघ को पांच करोड़ रुपये देने के लिये दबाव डाला. बत्रा ने कहा,‘‘आरोप आधारहीन हैं. वे (आप पार्टी) अंधेरे में तीर चला रहे हैं. मैं इस मामले […]
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्रर बत्रा ने आप पार्टी के आरोपों को बकवास बताते हुए खंडन किया कि अरुण जेटली ने ओएनजीसी पर राष्ट्रीय हाकी महासंघ को पांच करोड़ रुपये देने के लिये दबाव डाला. बत्रा ने कहा,‘‘आरोप आधारहीन हैं. वे (आप पार्टी) अंधेरे में तीर चला रहे हैं.
मैं इस मामले में अभी ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन जब सही समय आयेगा तब मैं सबूतों को मीडिया के सामने पेश करुंगा. ” आप पार्टी के नेता आशुतोष ने आज जेटली पर आरोप लगाया कि उन्होंने ओएनजीसी पर हाकी इंडिया को पांच करोड़ रुपया देने के लिये दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस अनुदान देने के पीछे का कारण जानना चाहती है. आशुतोष ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली और नरेन्द्रर बत्रा के बीच आपसी गहरे संबंधों का भी खुलासा किया. गौरतलब है कि आप पार्टी ने इससे पहले जेटली पर डीडीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाये थे.