फीफा के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे सेप ब्लाटर
ज्यूरिख : सेप ब्लाटर ने कहा है कि वह फीफा की नैतिक पंचाट के उन्हें आठ साल के लिए फुटबॉल से प्रतिबंधित करने के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. ब्लाटर ने कहा कि न्यायाधीशों ने साक्ष्यों की अनदेखी करके उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया है. ब्लाटर ने कहा कि वह पहले इस मामले को फीफा की […]
ज्यूरिख : सेप ब्लाटर ने कहा है कि वह फीफा की नैतिक पंचाट के उन्हें आठ साल के लिए फुटबॉल से प्रतिबंधित करने के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. ब्लाटर ने कहा कि न्यायाधीशों ने साक्ष्यों की अनदेखी करके उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया है.
ब्लाटर ने कहा कि वह पहले इस मामले को फीफा की अपील समिति में उठाएंगे और उसके बाद अपने निलंबन में लुसाने में खेल पंचाट में चुनौती देंगे. फीफा के न्यायाधीशों ने लंबे समय से अध्यक्ष रहे ब्लाटर और एक समय उनके करीबी रहे माइकल प्लातिनी को 20 लाख स्विस फ्रेंक (20 लाख डालर) के भगतान के मामले में प्रतिबंधित किया. ब्लाटर ने 2011 में यह भुगतान प्लातिनी को कथित तौर पर एक दशक पहले सलाहकार के तौर पर किए काम के लिए किया था.
ब्लाटर और प्लातिनी दोनों ने कहा था कि यह भुगतान वैध था और मौखिक अनुबंध का हिस्सा था. ब्लाटर ने कहा कि वह हैरान हैं कि न्यायाधीशों ने मौखिक अनुबंध होने से संबंधित उनका साक्ष्य खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मुझे पूछोगे कि क्या मैं धोखा महसूस कर रहा हूं…. जवाब हां होगा.” ब्लाटर ने कहा कि नैतिक समिति ने साक्ष्य से इनकार किया और ऐसी चीज पर मामले को आगे बढ़ाया जो सही नहीं थी. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें फीफा के लिए दुख है.