फेड कप में भारत की अगुवाई करेगी सानिया मिर्जा

नयी दिल्ली : विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा को अगले साल होने वाले फेड कप टेनिस टूर्नामेंट के लिये आज भारतीय टीम का कप्तान चुना गया. अखिल भारतीय टेनिस संघ की एस पी मिश्रा की अगुवाई वाली चयनसमिति ने तीन से पांच फरवरी के बीच थाईलैंड के हुआ हिन में होने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:49 PM

नयी दिल्ली : विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा को अगले साल होने वाले फेड कप टेनिस टूर्नामेंट के लिये आज भारतीय टीम का कप्तान चुना गया. अखिल भारतीय टेनिस संघ की एस पी मिश्रा की अगुवाई वाली चयनसमिति ने तीन से पांच फरवरी के बीच थाईलैंड के हुआ हिन में होने वाले फेड कप के एशिया ओसियाना ग्रुप एक मैचों के लिये चार सदस्यीय टीम का चयन किया है.

सानिया के अलावा टीम की अन्य सदस्यों में देश की नंबर एक एकल महिला खिलाड़ी अंकिता रैना, राष्ट्रीय चैंपियन प्रेरणा भांबरी और प्रार्थना थोम्बारे शामिल हैं. करमन कौर थांडी को रिजर्व खिलाड़ी चुना गया है. सानिया की अगुवाई में भारत ने 2015 के सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह ग्रुप एक में जगह बनाने में सफल रहा था. भारतीय टीम अब वह विश्व कप ग्रुप दो प्लेआफ में जगह बनाने की कोशिश करेगी.
चयनकर्ताओं ने गुवाहाटी में फरवरी में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिये पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह सदस्यीय टीमों का चयन किया है. पुरुष टीम में साकेत मयनेनी, रामकुमार रामनाथन, सनम सिंह, विजय सुंदर प्रशांत, पुरव राजा और दिविज शरण शामिल हैं. जीवन नेदुचेझियन को रिजर्व खिलाड़ी बनाया गया है. महिला टीम में अंकिता, प्रेरणा, रिषिका सुनकारा, नताशा पाल्हा, प्रार्थना और शर्मदा बालू शामिल हैं. जीशान अली पुरुष टीम जबकि शालिनी ठाकुर महिला टीम की कोच होंगी.

Next Article

Exit mobile version