फाइनल के बाद आपस में भिड़े गोवा और चेन्नईयिन, आईएसएल प्रबंधन नाराज

मडगांव : एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी के बीच आईएसएल फाइनल के बाद झगडे से नाराज इंडियन सुपर लीग प्रबंधन ने आज कहा कि उन्हें ‘इस तरह के बर्ताव’ की उम्मीद नहीं थी और उसने इस मामले को अनुशासन समिति के पास भेज दिया. कल देर रात गोवा पुलिस ने आईएसएल के दूसरे सत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:11 PM

मडगांव : एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी के बीच आईएसएल फाइनल के बाद झगडे से नाराज इंडियन सुपर लीग प्रबंधन ने आज कहा कि उन्हें ‘इस तरह के बर्ताव’ की उम्मीद नहीं थी और उसने इस मामले को अनुशासन समिति के पास भेज दिया.

कल देर रात गोवा पुलिस ने आईएसएल के दूसरे सत्र की विजेता टीम चेन्नईयिन एफसी के कप्तान एलानो ब्लूमर को गिरफ्तार किया था. एलानो पर मैच के बाद जीत के जश्न के दौरान यहां एफसी गोवा टीम के सह मालिक दत्ताराज सलगावकर से कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा था.
आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘यह आईएसएल के ध्यान में लाया गया है और हमारे साझेदार स्टार इंडिया ने चिंता जताई है कि एफसी गोवा प्रबंधन ने मीडिया में प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए रविवार रात गोवा में खेले गए आईएसएल 2015 फाइनल के नतीजे का विरोध किया. लीग ने गोवा फ्रेंचाइजी के खेल भावना से विपरीत व्यवहार और कथित तौर पर मैदान के अंदर और बाहर टीम के कुछ खिलाडियों के खेल भावना के विपरीत व्यवहार को गंभीरता से लिया है.”
आईएसएल के फाइनल में चेन्नईयिन के एफसी गोवा को हराने के बाद मैदान पर जश्न के दौरान यह घटना हुई. घटना के दौरान मौजूद गोवा की टीम के दूसरे मालिक श्रीनिवास डेम्पो ने कहा कि एलानो टीम डगआउट से बाहर आए और एफसी गोवा के खिलाडियों का मजाक बनाने लगे.
सलगावकर ने जब इस बारे में सवाल किया तो एलानो ने कथित तौर पर उनके साथ हाथापाई की. आईएसएल ने कहा, ‘‘आईएसएल को क्लब प्रबंधन के किसी सदस्य, सहायक स्टाफ और खिलाडियों का इस तरह का बर्ताव स्वीकार्य नहीं है. यह मामला अब आईएसएल की अनुशासन समिति को भेजा गया है. लीग को गोवा प्रबंधन से कोई शिकायत नहीं मिली है.”

Next Article

Exit mobile version