फीफा ने ब्लाटर को फरवरी तक घर खाली करने को कहा
ज्यूरिख : फीफा ने अपने प्रतिबंधित प्रमुख सेप ब्लाटर से कहा है कि उन्हें 26 फरवरी तक अध्यक्ष का अपना आवास खाली करना होगा जब उनका उत्तराधिकारी चुना जाएगा. फुटबॉल की वैश्विक संस्था से जुडे सूत्र ने यह जानकारी दी. यह ज्यूरिख का एक पुराना घर है जो 79 साल के ब्लाटर के भत्तों में […]
ज्यूरिख : फीफा ने अपने प्रतिबंधित प्रमुख सेप ब्लाटर से कहा है कि उन्हें 26 फरवरी तक अध्यक्ष का अपना आवास खाली करना होगा जब उनका उत्तराधिकारी चुना जाएगा. फुटबॉल की वैश्विक संस्था से जुडे सूत्र ने यह जानकारी दी.
यह ज्यूरिख का एक पुराना घर है जो 79 साल के ब्लाटर के भत्तों में शामिल है. फीफा की नैतिक अदालत ने सोमवार को ब्लाटर को आठ साल के लिए प्रतिबंधित किया था. सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ब्लाटर पहले ही अपना फीफा मोबाइल फोन और पेशेवर ईमेल एड्रेस गंवा चुके हैं.
सूत्र ने हालांकि कहा कि फीफा उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी को 20 लाख स्विस फ्रैंक (20 लाख डालर) के भुगतान में हितों के टकराव के दोषी ब्लाटर के विशेषाधिकार बरकरार रहेंगे. इसलिए ब्लाटर को 26 फरवरी को अनुबंध समाप्त होने तक वेतन, फीफा कार और घर मिलेगा.