वर्ष 2015 : भारतीय गोल्फ को नये मुकाम पर ले गये लाहिड़ी
नयी दिल्ली : अनिर्बान लाहिडी ने इस साल भारतीय गोल्फ को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए दो यूरोपीय टूर खिताब जीते और एक मेजर टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहे. इस साल एशिया, अमेरिका और यूरोप में कई टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले लाहिड़ी ने इंडियन ओपन और मेबैंक मलेशिया ओपन खिताब जीता जबकि पीजीए […]
नयी दिल्ली : अनिर्बान लाहिडी ने इस साल भारतीय गोल्फ को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए दो यूरोपीय टूर खिताब जीते और एक मेजर टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहे. इस साल एशिया, अमेरिका और यूरोप में कई टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले लाहिड़ी ने इंडियन ओपन और मेबैंक मलेशिया ओपन खिताब जीता जबकि पीजीए चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने प्रेसिडेंट्स कप के लिए क्वालीफाई किया , एशियाई आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष रहे और विश्व रैंकिंग में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 34वीं पायदान तक पहुंचे.
दिल्ली के चिराग कुमार ने भी फिटनेस समस्याओं को अलविदा कहते हुए दिल्ली गोल्फ क्लब पर पेनासोनिक ओपन जीता. वहीं जीव मिल्खा सिंह और अर्जुन अटवाल जैसे धुरंधर लय हासिल करने के लिए जूझते रहे. पिछले साल यूरोपीय टूर कार्ड हासिल करने वाले लाहिडी ने मेबैंक मलेशिया ओपन में पहली आधिकारिक जीत दर्ज की. उन्होंने बर्नड वीसबर्गर को एक स्ट्रोक से हराया. इसके बाद हीरो इंडियन ओपन जीता जो अपनी धरती पर उनका दूसरा यूरोपीय टूर खिताब है. इसके बाद उन्होंने 2015 यूएस मास्टर्स के लिए क्वालीफाई किया और जीव तथा अटवाल के बाद यह श्रेय हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गये. वह अप्रैल में आगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब में पहली बार खेलते हुए 49वें स्थान पर रहे.