कोलकाता : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने आज कहा कि वह अगले साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए तैयार हैं.पेस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने सातवें ओलंपिक में खेलना और विश्व रिकार्ड बनाना. यही सपने होते हैं. मैं एक और पदक जीतने के लिए प्रेरित हूं.”
ओलंपिक की तैयारी के बारे में पूछने पर पेस ने कहा, ‘‘छह अन्य ओलंपिक के लिए तैयारी करने के बाद मुझे पता है कि प्रतियोगिता से पहले अपना कार्यक्रम तैयार करने और ओलंपिक के एक महीने के दौरा फिटनेस के शीर्ष पर रहने के लिए मुझे ढाई महीने लगते हैं.” पेस ने कहा कि वह छह महीने बाद ही ओलंपिक के प्रदर्शन पर ध्यान लगाएंगे.
पेस ने कहा कि उन्होंने समुद्री सतह से 1750 मीटर की उंचाई पर साढे तीन साल अभ्यास किया है जिससे कि उनके फेफडे बेहतर तरीके से तैयार हों. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने बताया कि वह अगले महीने मार्टिना हिंगिस के साथ चेन्नई ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलेंगे. पुरुष युगल में यह 42 वर्षीय खिलाड़ी जेरेमी चार्डी के साथ जोड़ी बनाएगा.