24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ चैम्पियनशिप : भारत का सामना कल श्रीलंका से

तिरुवनंतपुरम : भारतीय टीम दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैम्पियनशिप के पहले मैच में कल श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. स्टीफन कोंस्टेंटाइन की टीम को फीफा विश्व कप क्वालीफायर 2018 में छह में से सिर्फ एक मैच जीत सकी थी. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिये युवा टीम का ऐलान किया है जिसमें अधिकांश खिलाडी […]

तिरुवनंतपुरम : भारतीय टीम दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैम्पियनशिप के पहले मैच में कल श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगा.

स्टीफन कोंस्टेंटाइन की टीम को फीफा विश्व कप क्वालीफायर 2018 में छह में से सिर्फ एक मैच जीत सकी थी. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिये युवा टीम का ऐलान किया है जिसमें अधिकांश खिलाडी 23 बरस से कम उम्र के हैं. सुनील छेत्री टीम की कमान संभालेंगे और उनका साथ देने के लिये अनुभवी जेजे लालपेखलुआ हैं.

टीम के बाकी सदस्यों में प्रीतम कोताल, नारायण दास, रोलिन बोर्गेस, प्रणय हल्डेर, होलीचरण नरजारी, गुरप्रीत सिंह संधू, कौशिक सरकार, थोंगखोसियेम हाओकिप और सुमित पास्सी हैं. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू होंगे लेकिन कोंस्टेंटाइन ने सुब्रत पाल को मौका देने की संभावना से इनकार नहीं किया. श्रीलंका के खिलाफ मैच की रणनीति के बारे में कोच ने कहा ,‘‘ वे रक्षात्मक खेल दिखाते हैं और जवाबी हमलों पर यह हमें भारी पडेगा. उनके पास कुछ अच्छे खिलाडी हैं लिहाजा यह मैच हमारे लिये आसान नहीं होगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें