चेन्नई : स्टेनिसलास वावरिंका ने 2015 फ्रेंच ओपन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी और स्विट्जरलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि सर्बिया के जोकोविच के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत रहना हमेशा महत्वपूर्ण होता है.
फाइनल में उसे हराना मेरे लिए काफी मायने रखता है, इससे मुझे काफी गर्व हुआ. उस दिन मैंने शानदार टेनिस खेला और उसका हल निकालने में सफल रहा.” उन्होंने कहा, ‘‘हाल में ग्रैंडस्लैम में मैंने नोवाक के खिलाफ कई कडे मैच खेले हैं. मुझे पता था कि अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलूं तो मेरे पास मौका है. मैंने पहले भी उसे हराया है और उसका सामना करते हुए आपको मानसिक रुप से मजबूत रहना पड़ता है और विशेषकर इस तरह के महत्वपूर्ण मैच में.”
कोच मैगनस नोर्मन के संदर्भ में वावरिंका ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा खेल को लेकर उसके विजन का लुत्फ उठाया है. वह शानदार खिलाड़ी रहा है इसलिए उन्हें पता है कि दर्शकों से खचाखच भरे सेंटर कोर्ट में उतरने या ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने पर कैसा लगता है.”