जोकोविच के खिलाफ खेलने के लिए कॉन्फिडेंस जरूरी : वावरिंका

चेन्नई : स्टेनिसलास वावरिंका ने 2015 फ्रेंच ओपन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी और स्विट्जरलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि सर्बिया के जोकोविच के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत रहना हमेशा महत्वपूर्ण होता है. वावरिंका ने फ्रेंच ओपन 2015 फाइनल में 59 विनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 3:07 PM

चेन्नई : स्टेनिसलास वावरिंका ने 2015 फ्रेंच ओपन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी और स्विट्जरलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि सर्बिया के जोकोविच के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत रहना हमेशा महत्वपूर्ण होता है.

वावरिंका ने फ्रेंच ओपन 2015 फाइनल में 59 विनर लगाये थे जो जोकोविच की तुलना में लगभग दोगुने थे.अगले हफ्ते चेन्नई ओपन में अपने 2016 सत्र की शुरुआत करने वाले वावरिंका ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर रोलां गैरो पर जीत मेरी सबसे बड़ी जीत थी. नोवाक अविश्वसनीय खिलाड़ी है. वह पूरे साल काफी अच्छा खेला और नंबर एक का हकदार है.

फाइनल में उसे हराना मेरे लिए काफी मायने रखता है, इससे मुझे काफी गर्व हुआ. उस दिन मैंने शानदार टेनिस खेला और उसका हल निकालने में सफल रहा.” उन्होंने कहा, ‘‘हाल में ग्रैंडस्लैम में मैंने नोवाक के खिलाफ कई कडे मैच खेले हैं. मुझे पता था कि अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलूं तो मेरे पास मौका है. मैंने पहले भी उसे हराया है और उसका सामना करते हुए आपको मानसिक रुप से मजबूत रहना पड़ता है और विशेषकर इस तरह के महत्वपूर्ण मैच में.”

दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और चेन्नई ओपन में दो बार के गत चैंपियन वावरिंका की नजरें खिताबी हैट्रिक पर टिकी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा चेन्नई में खेलने का लुत्फ उठाया है. यह टूर्नामेंट सत्र की शुरुआत करने का अच्छा तरीका है, प्रशंसक शानदार हैं और मुझे स्टेडियम का माहौल पसंद है. बेशक मैं अपने खिताब की रक्षा करना पसंद करुंगा लेकिन मुझे एक बार में एक मैच पर ध्यान देना होगा.”

कोच मैगनस नोर्मन के संदर्भ में वावरिंका ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा खेल को लेकर उसके विजन का लुत्फ उठाया है. वह शानदार खिलाड़ी रहा है इसलिए उन्हें पता है कि दर्शकों से खचाखच भरे सेंटर कोर्ट में उतरने या ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने पर कैसा लगता है.”

Next Article

Exit mobile version