बीजिंग : चीन एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी फुटबाल चैंपियनशिप एएफसी एशियाई कप 2023 की मेजबानी की तैयारियां कर रहा है और उसकी शीर्ष फुटबाल संस्था ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका देश एक दिन विश्व कप की मेजबानी करेगा. चीनी फुटबाल संघ टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारियों में जुटा है.
उसने अपने सदस्यों को भेजे गये पत्र में यह जानकारी दी है. यह पत्र उसकी वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया है. इस एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 51 मैचों की मेजबानी के लिए कम से कम छह शहरों और आठ स्टेडियमों की जरूरत पड़ेगी.
इस टूर्नामेंट को हर चार साल में आयोजित किया जाता है. चीन विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है लेकिन उसकी फुटबाल टीम फीफा विश्व रैंकिंग में 84वें स्थान पर है. उस पर रुस में 2018 में होने वाले विश्व कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.