प्रीमियर बैडमिंटन लीग : वारियर्स ने एसर्स को पछाड़ा
लखनऊ : प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में जीत की राह पर लौटने को बेताब अवध वारियर्स ने आज यहां अपने घरेलू कोर्ट पर दिल्ली एसर्स को 4-3 से हरा दिया.वारियर्स ने महिला तथा पुरुष एकल वर्ग और पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले जीते जबकि एसर्स ने मिश्रित युगल तथा पुरुष एकल वर्ग के एक और […]
लखनऊ : प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में जीत की राह पर लौटने को बेताब अवध वारियर्स ने आज यहां अपने घरेलू कोर्ट पर दिल्ली एसर्स को 4-3 से हरा दिया.वारियर्स ने महिला तथा पुरुष एकल वर्ग और पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले जीते जबकि एसर्स ने मिश्रित युगल तथा पुरुष एकल वर्ग के एक और मैच में जीत हासिल की.
लीग में अपना पहला मुकाबला मुंबई राकेर्ट्स से 2-3 से हार चुके वारियर्स की अपने घरेलू कोर्ट पर शुरुआत खराब रही है.पहले मैच में पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में वारियर्स के एस तानोगसाक को एसर्स के टामी सुगियार्तो के हाथों 13-15 और 11-15 से पराजय का सामना करना पडा.
हालांकि उसके बाद हुए ट्र्म्प मुकाबले में स्टार शटलर साइना नेहवाल ने दिल्ली एसर्स की पी सी तुलसी को आसानी से हराकर बोनस अंक हासिल कर लिया.लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकेडमी में मैच के पहले गेम में तुलसी ने साइना को शुरु में टक्कर देने की कोशिश की लेकिन देश की शीर्ष शटलर ने प्रतिद्वंद्वी की गलतफहमी को जल्दी ही दूर कर दिया और अपने जोरदार प्रहारों से तुलसी को बेबस कर दिया. साइना ने पहला गेम 15-9 के अंतर से आसानी से जीत लिया. चौथे मुकाबले में वारियर्स के प्रतिभाशाली शटलर साई प्रणीत और एसर्स के राजीव आसेफ के बीच खासी कड़ी होड़ हुई. पहले गेम के शुरु में राजीव ने प्रणीत को कई बार चौंकाते हुए बढत बनायी लेकिन प्रणीत ने जल्द ही वापसी कर ली. हालांकि मुकाबला लगभग बराबर का रहा लेकिन बाद में प्रणीत ने प्रतिद्वंद्वी के कमजोरियां बखूबी भांपकर 15-12 से पराजित कर दिया.
दूसरे गेम में भी दोनों शटलरों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ. इस दौरान प्रणीत को राजीव के कडे प्रतिरोध का सामना करना पडा. एक-दूसरे को पछाड़ने की जद्दोजहद में दोनों खिलाडियों ने शानदार शार्ट्स खेलें लेकिन आखिर में राजीव का धैर्य जवाब दे गया और उनकी कई गलतियों की वजह से प्रणीत ने यह गेम 15-9 से जीतकर मुकाबला जीत लिया और वारियर्स को 4-। की बढत दिला दी.
मुकाबला गंवाने की कगार पर खडें दिल्ली एसर्स ने आखिरी मैच को ट्र्म्प के तौर पर चुना. इस मिश्रित युगल मुकाबले में एसर्स के अक्षय देवलकर और गैबियल एडकाक की जोडी ने वारियर्स के हेन्द्र गुनावान और के मनीषा की जोडी को परास्त करके दिल्ली को करारी पराजय से बचा लिया.
पहले गेम में दोनो जोडियों ने आला दर्जे के खेल का मुजाहिरा किया. अपने जोड़ीदार से शानदार तालमेल के बूते दोनो जोडियों में जोर- आजमाइश हुई. हालांकि इस गेम में बाजी 15-14 के नजदीकी अंतर से एसर्स की जोडी के नाम रही.दूसरे गेम में भी मुकाबला कांटे को रहा. हालांकि ज्यादातर मौको पर वारियर्स आगे रहे जिसका उन्हे फायदा मिला और उन्होंने इस गेम को 15-13 से जीतकर मुकाबले में वापसी कर ली.
तीसरे गेम में दिल्ली की जोडी ने जोरदार वापसी की और तेजतर्रार खेल दिखाते हुए जल्द ही अपनी पकड बना ली। इस गेम में एसर्स ने वारियर्स को खुब छकाया और मुकाबले मे लौटने नहीं दिया। एसर्स ने आखिरी गेम 15-5 के बडे अन्तर से परास्त करके मुकाबला जीत लिया लेकिन तब तक स्कोर लाइन 4-3 से वारियर्स के नाम हो चुकी थीं.