21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर हॉकी विश्व कप : कड़े मुकाबले में हॉलैंड से हारा भारत

* विश्व कप : 11वें हीरो जूनियर हॉकी में जर्मनी उलटफेर की शिकार नयी दिल्ली : लचर डिफेंस के कारण मेजबान भारत को जूनियर हॉकी विश्व कप में पिछली उपविजेता हॉलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां अपने पहले मुकाबले में 2-3 से पराजय का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम ने दमदार प्रतिद्वंद्वी को अच्छी […]

* विश्व कप : 11वें हीरो जूनियर हॉकी में जर्मनी उलटफेर की शिकार

नयी दिल्ली : लचर डिफेंस के कारण मेजबान भारत को जूनियर हॉकी विश्व कप में पिछली उपविजेता हॉलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां अपने पहले मुकाबले में 2-3 से पराजय का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम ने दमदार प्रतिद्वंद्वी को अच्छी चुनौती दी. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में भारत का मैच देखने के लिए अच्छी खासी तादाद में लोग जमा थे.

भारतीय टीम ने अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वी हॉलैंड को अच्छी चुनौती भी दी. अगर रक्षापंक्ति ने शुरुआत में चूक नहीं की होती, तो मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था. हॉलैंड के लिए वान बाल मिलान (तीसरा और 28वां मिनट) और मार्क रिज्केर्स (25वां मिनट) ने गोल दागे, जबकि भारत के लिए गुरजिंदर सिंह (13वां) और आकाशदीप सिंह (43वां मिनट) ने गोल किये.

हॉलैंड ने आक्रामक शुरुआत करते हुए तीसरे ही मिनट में खाता खोल लिया. वान बाल मिलान ने भारतीय डिफेंस में शुरुआती मिनटों में ही खलबली मचाते हुए आसान गोल दागा. इसके बाद भारत ने जवाबी हमला बोला और अगले ही मिनट पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन सुखमनजीत सिंह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके.

भारत के लिए पहला गोल 13वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर गुरजिंदर ने किया. स्कोर बराबर होने से परेशान हॉलैंड ने फिर अपना चिर परिचित तेज रफ्तार खेल दिखाना शुरू किया. इससे भारतीय डिफेंस को संभलने का मौका नहीं मिला. डच टीम के लिए दूसरा गोल 25वें मिनट में मार्क रिज्केर्स ने किया.

सर्कल के बाहर से मिले पास पर छड़ी लगा कर उन्होंने गेंद को भीतर डिफ्लैक्ट किया. इसके तीन मिनट बाद हॉलैंड के खाते में एक और गोल आया, जब मिलान बाल ने भारत के खाली पड़े डिफेंस में आसानी से सेंध मार दी. गेंद लेकर जब वह आगे बढ़े तब भारतीय सर्कल में सिर्फ गोलकीपर हरजोत सिंह थे, जो उनका शॉट बचा नहीं सके. इसके तीन मिनट बाद हॉलैंड को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला. हालांकि इस बार भारतीय डिफेंडरों ने चूक नहीं की और गोल नहीं गंवाया. पहले हाफ में डच टीम 3-1 से आगे थी.

दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक शुरुआत की. इसका फायदा ब्रेक के बाद आठवें मिनट में मिला. बायें फ्लैंक से रमनदीप सिंह से मिले क्रॉस पर आकाशदीप ने अपने दाहिने ओर डाइव लगा कर गेंद को गोल के भीतर डाला. डच गोलकीपर पीट नूरडेम ने इसकी कल्पना नहीं की थी और वह चकमा खा गये. मैच के आखिरी क्षणों में तनाव भी देखने को मिला, जब भारतीय स्ट्राइकर मनदीप सिंह को डच टीम के मार्क रिज्केर्स को चोट पहुंचाने के लिए पीला कार्ड देखना पड़ा.

आखिरी सीटी बजने से सात मिनट पहले भारत के पास बराबरी का मौका था, लेकिन दाहिने ओर से मिले पास को गोल के पास मालक सिंह ट्रैप नहीं कर सके. भारत को शनिवार को दूसरा मैच कनाडा से खेलना है. दूसरी पिच पर पूल डी के अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया.

– भारत को 3-2 से हराया

* हॉलैंड के वान ने दो व मार्क ने एक गोल किया

* भारत के गुरजिंदर व आकाशदीप ने एक-एक गोल किये

– ये भी जीते

* बेल्जियम ने पूल ए में जर्मनी को 3-1 से पराजित किया

* ऑस्ट्रेलिया ने पूल बी में अर्जेंटीना को 5-2 से हराया

* कोरिया ने पूल सी के मैच में कनाडा को 7-4 से रौंदा

* पाकिस्तान ने पूल ए मिस्र पर 3-2 से जीत दर्ज की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें