HIL 2016 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की मेजबानी करेगा रांची

नयी दिल्ली : मौजूदा चैंपियन रांची रेज कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग के चौथे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा जो यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में क्रमश: 20 और 21 फरवरी को खेले जायेंगे. 18 जनवरी से शुरु हो रहे हॉकी इंडिया के प्रमुख टूर्नामेंट हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 3:56 PM

नयी दिल्ली : मौजूदा चैंपियन रांची रेज कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग के चौथे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा जो यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में क्रमश: 20 और 21 फरवरी को खेले जायेंगे. 18 जनवरी से शुरु हो रहे हॉकी इंडिया के प्रमुख टूर्नामेंट हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मैच देश के छह शहरों में खेले जायेंगे.

इस टूर्नामेंट में जेपी पंजाब वॉरियर्स, दिल्ली वेवराइडर्स, कलिंग लांसर्स, उत्तर प्रदेश विजार्ड्स, दबंग मुंबई और रांची रेज की टीमें अपनी चुनौती पेश करेंगी. भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची रेज के सह-मालिक हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच कलिंग लांसर्स और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच खेला जायेगा.

पहला मैच भुवनेश्वर में खेला जायेगा. मौजूदा चैंपियन रांची रेज अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को पिछले साल के उपविजेता पंजाब वॉरियर्स के खिलाफ मैच से करेगा. यह मुकाबला चंडीगढ में खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version