19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरजिंदर के गोल से भारत ने कनाडा को हराया

नयी दिल्ली: हूटर से एक मिनट पहले पेनल्टी कार्नर पर गुरजिंदर सिंह के गोल के दम पर भारत ने 11वें हीरो जूनियर हाकी विश्व कप में कनाडा को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी.पहले मैच में कल हालैंड से हारने वाली भारतीय टीम को आज 69वें मिनट तक कनाडा ने […]

नयी दिल्ली: हूटर से एक मिनट पहले पेनल्टी कार्नर पर गुरजिंदर सिंह के गोल के दम पर भारत ने 11वें हीरो जूनियर हाकी विश्व कप में कनाडा को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी.पहले मैच में कल हालैंड से हारने वाली भारतीय टीम को आज 69वें मिनट तक कनाडा ने 2-2 से बराबरी पर रोक रखा था.

भारत को 69वें मिनट में महत्वपूर्ण पेनल्टी कार्नर मिला जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजिंदर ने गोल में बदला. इससे पहले कनाडा के लिये कप्तान सुखी पनेसर (तीसरा मिनट) और गोर्डन जोनस्टन (51वां) ने गोल दागे जबकि भारत के लिये मनदीप सिंह (26वां) और आकाशदीप सिंह (57वां) ने गोल दागे.पूल सी में हालैंड दो मैच जीत चुका है जिसका अंतिम आठ में पहुंचना लगभग तय है. उसे आखिरी मैच कनाडा से खेलना है. वहीं कोरिया और भारत ने एक मैच जीता और एक हारा है. गोल औसत के मामले में कोरिया भारत से आगे है लिहाजा भारत को अगले मैच में कोरिया को हराना होगा.

भारतीयों ने पहले हाफ में गोल करने के कई आसान मौके गंवाये. कनाडा ने तीसरे ही मिनट में गोल करके मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर जमा दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. बायीं ओर से मिले ब्रेंडन बिसेट के शाट को लाइन के पास से भारतीय गोलकीपर हरजोत सिंह ने लौटा दिया लेकिन सामने खड़े कनाडाई कप्तान सुखी पनेसर ने गेंद को गोल के भीतर डिफ्लैक्ट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें