मैक्सिको : बस हादसे में 16 फुटबॉल खिलाडियों की मौत, 10 घायल

कोटजोकलकोस : मैक्सिको के पूर्वी हिस्से में गैर पेशेवर फुटबॉल खिलाडियों और प्रशंसकों लेकर जा रही एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी वेराक्रूज प्रांत के एटोयाक में एक इस हादसे में अन्य 10 लोग घायल हो गए. प्रांत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:29 PM

कोटजोकलकोस : मैक्सिको के पूर्वी हिस्से में गैर पेशेवर फुटबॉल खिलाडियों और प्रशंसकों लेकर जा रही एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी वेराक्रूज प्रांत के एटोयाक में एक इस हादसे में अन्य 10 लोग घायल हो गए. प्रांत सरकार ने एक बयान में कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बस तेज रफ्तार में थी तथा ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा एवं बस ने सुरक्षा के लिए बना बेरियर तोड़ दिया. बयान के अनुसार बस एटोयाक नदी में गिर गयी. सोलह यात्रियों के शव और 10 घायल यात्री मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version