फीफा ने ब्लाटर के करीबी वाल्के को बर्खास्त किया
जिनीवा : फीफा ने सेप ब्लाटर के करीबी रहे जेरोम वाल्के को पद से हटा दिया है और विश्व फुटबाल के दिग्गजों के मानमर्दन के सिलसिले में यह नयी कड़ी है. वाल्के करीब एक दशक तक फीफा के महासचिव रहे. वह ब्लाटर के दाहिने हाथ माने जाते थे. ब्लाटर फुटबाल में भ्रष्टाचार के मामले में […]
जिनीवा : फीफा ने सेप ब्लाटर के करीबी रहे जेरोम वाल्के को पद से हटा दिया है और विश्व फुटबाल के दिग्गजों के मानमर्दन के सिलसिले में यह नयी कड़ी है.
वाल्के करीब एक दशक तक फीफा के महासचिव रहे. वह ब्लाटर के दाहिने हाथ माने जाते थे. ब्लाटर फुटबाल में भ्रष्टाचार के मामले में आठ साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं.
फीफा जांचकर्ताओं ने 2014 विश्व कप टिकटों की कालाबाजारी में कथित भूमिका के लिए वाल्के पर नौ साल के प्रतिबंध की मांग की है. फीफा ने कल एक बयान में कहा कि वाल्के का करार रद्द कर दिया गया है हालांकि अभी टिकटों के मामले में फैसला नहीं आया है.