जालंधर : अनु रानी, प्रियंका और खुशबू के शानदार खेल की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां खेले गए कबड्डी विश्वकप फाइनल में न्यूजीलैंड को 49-21 से हराकर महिला वर्ग का खिताब जीत लिया.
मैच की शुरुआत से ही भारतीय लड़कियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और न्यूजीलैंड की टीम पर हावी रहीं. हालांकि कई मौकों पर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंक बटोरे लेकिन यह काफी नहीं था.
भारत की अनु रानी, प्रियंका और खुशबू और कप्तान सुखविंदर ने शानदार प्रदर्शन किया. इनके बेहतरीन खेल के सामने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम कहीं नहीं टिक सकी और उसे दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. ठंड के बावजूद जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय लड़कियों ने विपक्षी टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर दिया.
भारतीय महिला टीम को एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि और न्यूजीलैंड की टीम को 51 लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रुप में दी गयी. अनु रानी को बेस्ट स्टापर और राम बटेरी को बेस्ट रेडर घोषित किया गया. दोनों को मारुती आल्टो कार मिली है. इससे पहले टूर्नामेंट में डेनमार्क को तीसरा और पकिस्तान को चौथा स्थान मिला.