आनंद की लंदन शतरंज में जीत से शुरुआत

लंदन : भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैंपियनशिप में हार की निराशा को पीछे छोड़कर लंदन शतरंज क्लासिक के ग्रुप ए में स्थानीय खिलाड़ी ल्यूक मैकशाने को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. आनंद ने सटीक गणना की और अपने 44वें जन्मदिन का जश्न जीत से मनाया. मैकशाने को एक बार लग रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 11:39 AM

लंदन : भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैंपियनशिप में हार की निराशा को पीछे छोड़कर लंदन शतरंज क्लासिक के ग्रुप ए में स्थानीय खिलाड़ी ल्यूक मैकशाने को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

आनंद ने सटीक गणना की और अपने 44वें जन्मदिन का जश्न जीत से मनाया. मैकशाने को एक बार लग रहा था कि वह बाजी ड्रा करवाकर एक अंक हासिल करने में सफल रहेंगे लेकिन फुटबाल की स्कोरिंग प्रणाली के अनुसार खेली जा रही चैंपियनशिप में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद तीन अंक हासिल करने में सफल रहे. नयी प्रणाली में जीत पर तीन अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है. आनंद के अलावा ग्रुप ए में ही इंग्लैंड के माइकल एडम्स ने भी फ्रांस के आंद्रेई इस्त्रतेस्कु को हराकर तीन अंक हासिल किये.

इस साल चैंपियनशिप में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. ये सभी खिलाड़ी अपने ग्रुप में डबल राउंड रोबिन खेलेंगे और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी नाकआउट चरण में पहुंचेंगे.

आनंद पहले दौर के बाद ग्रुप ए में एडम्स के साथ शीर्ष पर है जबकि मैकशाने और इस्त्रतेस्कु को अभी खाता खोलना है.

Next Article

Exit mobile version