आस्ट्रेलियन ओपन : सानिया से जुड़ी हैं भारत की उम्मीदें
आस्ट्रेलियन ओपन का शानदार आगाज हो चुका है. आज सिंगल्स मुकाबले में भारत की उम्मीदें तब टूट गयीं, जब युकी भांबरी पहले ही दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डीच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये. अपना 50वां ग्रैंडस्लैम खेल रहे बर्डीच ने युकी को एक घंटा 45 मिनट तक […]
आस्ट्रेलियन ओपन का शानदार आगाज हो चुका है. आज सिंगल्स मुकाबले में भारत की उम्मीदें तब टूट गयीं, जब युकी भांबरी पहले ही दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डीच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये. अपना 50वां ग्रैंडस्लैम खेल रहे बर्डीच ने युकी को एक घंटा 45 मिनट तक चले मैच में 7 – 5, 6 – 1, 6 – 2 से हराया.
सिंगल्स में अब भारत की उम्मीदें टूट गयीं हैं, लेकिन डबल्स में भारत की उम्मीदें बरकरार हैं. खासकर सानिया मिर्जा से भारत की उम्मीदें जुड़ी हैं. सानिया मिर्जा अपनी साथी खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और पिछले दिनों उन्होंने लगातार रिकॉर्ड 30वीं जीत दर्ज की है.
सानिया मिर्जा के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है वह आस्ट्रेलियन ओपन में भी कुछ कमाल दिखायेंगी. हालांकि भारत की उम्मीद मिक्सड डबल्स में लियेंडर पेस से भी जुड़ी हुई है. अब देखना यह है कि वर्ष के पहले ग्रेंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता में भारत की उम्मीदों पर सानिया मिर्जा कितनी खरी उतरती हैं.