जोकोविच ने खुलासा किया, फिक्सिंग के लिये संपर्क किया गया था

मेलबर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनसे मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किया गया था. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के शुरुआती दिन भ्रष्टाचार के आरोपों ने इस खेल को हिला कर रख दिया. बीबीसी और बुजफीड ने दावा किया कि पिछले दशक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:28 PM

मेलबर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनसे मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किया गया था. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के शुरुआती दिन भ्रष्टाचार के आरोपों ने इस खेल को हिला कर रख दिया.

बीबीसी और बुजफीड ने दावा किया कि पिछले दशक में शीर्ष 50 में पहुंचने वाले 16 खिलाडियों पर बार बार मैच फिक्स करने का संदेह रहा है. इनमें ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी शामिल हैं. जोकोविच ने दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन के खिलाफ पहले दौर के मैच के बाद इस रिपोर्ट को तवज्जो नहीं दी लेकिन कहा कि 2007 में सेंट पीटर्सबर्ग में पहले दौर का मैच गंवाने के लिये उन्हें निशाना बनाया गया था. उन्होंने मेलबर्न में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझसे सीधा संपर्क नहीं किया गया. मुझसे उस समय काम कर रहे लोगों के जरिये संपर्क किया गया. ”

जोकोविच ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैंने उसे तुरंत ठुकरा दिया. जो व्यक्ति मुझसे संपर्क करना चाह रहा था वह भी सीधे मेरे से बात नहीं कर पाया था. पिछले छह सात साल में मैने इस तरह की कोई बात नहीं सुनी. निजी तौर पर मेरे से कभी सीधा संपर्क नहीं किया गया. इसलिए मेरे पास इस विषय में और कहने के लिये कुछ नहीं है. ” रिपोर्टों के अनुसार जोकोविच को मैच हारने के लिये दो लाख डालर की पेशकश की गयी थी.

इस सर्बियाई खिलाड़ी ने इसे खेलों में अपराध करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इससे मैं बहुत डर गया था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि इस तरह की चीजों से किसी भी तरह से मेरा नाम जुड़े. मेरे लिये यह खेल भावना के विपरीत है. ईमानदारी से कहूं तो यह खेलों में अपराध है. मैं इसका समर्थन नहीं करता. इसके लिये खेलों विशेषकर टेनिस में कोई स्थान नहीं है. ”

Next Article

Exit mobile version