आस्ट्रेलियन ओपन : मर्रे और मुगुरुजा दूसरे दौर में , नडाल बाहर

मेलबर्न : दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले ही दौर में स्पेन के ही फर्नांडो वर्डास्को से पांच सेट का मैराथन मुकाबला हारकर बाहर हो गये. वर्डास्को ने चार घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 7 – 6, 4 – 6, 3 – 6, 7 – 6, 6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 3:24 PM

मेलबर्न : दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले ही दौर में स्पेन के ही फर्नांडो वर्डास्को से पांच सेट का मैराथन मुकाबला हारकर बाहर हो गये. वर्डास्को ने चार घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 7 – 6, 4 – 6, 3 – 6, 7 – 6, 6 – 2 से जीत दर्ज की. चौदह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में बाहर हुए हैं.

अन्य मैचों में ब्रिटेन के एंडी मर्रे और गार्बाइन मुगुरुजा दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि वीनस विलियम्स हारकर बाहर हो गई. मर्रे ने जर्मनी के 18 वर्षीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6 – 1, 6 – 2, 6 – 3 से हराया. महिला वर्ग में मुगुरुजा ने एस्तोनिया की अनेट कोंतावेट को 6 – 0, 6 – 4 से हराया.

सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स को ब्रिटेन की नंबर एक खिलाडी जोहाना कोंता ने 6 -4, 6 – 2 से मात दी. वहीं मिलोस राओनिच ने लुकास पूली को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. जाइल्स मूलर ने फेबियो फोगनिनी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. जेरेमी चार्डी ने अर्नेस्ट गुल्बिस को चार घंटे 43 मिनट तक चले मैच में पांच सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Next Article

Exit mobile version