मर्रे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पारदर्शिता की मांग की
मेलबर्न : एंडी मर्रे ने टेनिस अधिकारियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का प्रायोजन एक सट्टेबाजी कंपनी को देने के फैसले की भी निंदा की. बीबीसी और बजफीड द्वारा टेनिस में फिक्सिंग के खुलासे के मद्देनजर मर्रे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पारदर्शी […]
मेलबर्न : एंडी मर्रे ने टेनिस अधिकारियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का प्रायोजन एक सट्टेबाजी कंपनी को देने के फैसले की भी निंदा की.
बीबीसी और बजफीड द्वारा टेनिस में फिक्सिंग के खुलासे के मद्देनजर मर्रे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पारदर्शी होनी चाहिये. मर्रे ने कहा ,‘‘ यदि खेल में भ्रष्टाचार है तो आप जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है. हमें पता होना चाहिये कि क्या हकीकत है. कुछ बातें सही होंगी, कुछ नहीं.
मुझे लगता है कि खेल को और पारदर्शी बनाना चाहिये.” उन्होंने कहा ,‘‘ अधिकारियों को और सक्रिय होना होगा और खिलाडियों से बात करनी होगी. खिलाडियों को अखबारों, टीवी या रेडियो के जरिये यह पता नहीं चलना चाहिये.” मर्रे ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये एक सट्टेबाजी कंपनी से प्रायोजन करार किये जाने की भी निंदा की. उन्होंने कहा ,‘‘यह दोगलापन है. खिलाडियों को सट्टेबाजी कंपनियों के साथ प्रायोजन करार की अनुमति नहीं है लेकिन टूर्नामेंटों को है.”