लगातार दो जीत से आनंद मजबूत स्थिति में

लंदन: पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने फ्रांस के आंद्रेई इस्त्रतेस्कु और फिर इंग्लैंड के ल्यूक मैकशाने को हराकर लंदन शतरंज क्लासिक में अपनी बढ़त मजबूत कर ली. आनंद ने तीसरे दौर में इस्त्रतेस्कु के खिलाफ काले मोहरों से फिर अच्छा परिणाम हासिल किया. वह बेहतरीन रणनीति से आगे बढ़े. उन्होंने सही समय पर मोहरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 3:04 PM

लंदन: पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने फ्रांस के आंद्रेई इस्त्रतेस्कु और फिर इंग्लैंड के ल्यूक मैकशाने को हराकर लंदन शतरंज क्लासिक में अपनी बढ़त मजबूत कर ली.

आनंद ने तीसरे दौर में इस्त्रतेस्कु के खिलाफ काले मोहरों से फिर अच्छा परिणाम हासिल किया. वह बेहतरीन रणनीति से आगे बढ़े. उन्होंने सही समय पर मोहरों की अदला बदली की. इसके बाद उन्होंने मैकशाने को लगातार दूसरी बार हार का स्वाद चखाया. इस जीत से आनंद की नाकआउट चरण में जगह भी पक्की हो गयी.

अभी दो बाजियां खेली जानी बाकी हैं और ऐसे में आनंद ग्रुप ए में दस अंक लेकर शीर्ष पर हैं. वह माइकल एडम्स से दो अंक आगे हैं. मैकशाने के चार अंक हैं जबकि इस्त्रतेस्कु को अभी खाता खोलना है. इस चैंपियनशिप में फुटबाल जैसी स्कोरिंग हो रही जिसमें जीत पर तीन और ड्रा पर एक अंक मिलता है.

आनंद ने मैकशाने को रानी के सामने के प्यादा से शुरुआत करके हराया. मिडिल गेम तक दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थे लेकिन इसके बाद आनंद ने हमलावर तेवर अपनाकर 38 चाल में जीत दर्ज की.

इससे पहले तीसरे दौर में इस्त्रतेस्कु के खिलाफ आनंद ने काले मोहरों से खेलते हुए सिसिलियन अल्पाइन रक्षण अपनाया. उन्होंने 50 चाल में यह बाजी जीती.इस बीच ग्रुप बी में रुसी व्लादीमीर क्रैमनिक और उनके हमवतन पीटर श्वीडलर सात सात अंक लेकर संयुक्त बढ़त पर हैं. श्वीडलर के पहले दो मैच में केवल एक अंक था लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार दो जीत दर्ज की. उन्होंने चौथे दौर में क्रैमनिक को हराया. इस ग्रुप में कड़ा मुकाबला चल रहा है क्योंकि मैथ्यू सैडलर पांच अंक के साथ तीसरे और जोनाथन रॉसन चार अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं.

इस्राइल के बोरिस गेलफेंड और अमेरिका के हिकारु नकामुरा ग्रुप सी में संयुक्त शीर्ष पर हैं. इन दोनों के आठ आठ अंक हैं. दुनिया की सबसे दमदार महिला खिलाड़ी हंगरी की जुडिथ पोल्गर ने इंग्लैंड के गेविन जोन्स को हराकर अपना पहला मैच जीता लेकिन उनके अभी केवल चार अंक हैं.

आनंद की तरह ग्रुप डी से फैबियानो कारुआना ने भी दस अंक लेकर नाकआउट में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. उनके बाद इंग्लैंड के निजेल शार्ट सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के ही डेविड हावील के पांच अंक हैं जबकि इमिल सुतोवस्की ने अपने चारों मैच गंवाये हैं.

Next Article

Exit mobile version