19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलियम्स, फेडरर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में

मेलबर्न : सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि इस सप्ताह हुए भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद एक शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने इसे रोकने के लिये पर्याप्त उपाय नहीं करने के लिये टेनिस अधिकारियों की आलोचना की है. टेनिस में […]

मेलबर्न : सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि इस सप्ताह हुए भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद एक शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने इसे रोकने के लिये पर्याप्त उपाय नहीं करने के लिये टेनिस अधिकारियों की आलोचना की है.

टेनिस में भ्रष्टाचार के मसले पर चल रही बहस के बीच कोर्ट पर सेरेना ने सियेह सू वेइ को 6.1, 6.2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. घुटने की चोट के बाद वापसी कर रही सेरेना की नजरें 22 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड की बराबरी करने पर है. पुरुष वर्ग में फेडरर ने 35वीं रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को 6.3, 7. 5, 6.1 से हराया. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर पिछले साल तीसरे दौर में आंद्रियास सेप्पी से हारकर बाहर हो गए थे. अब उनका सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा.

फिक्सिंग को लेकर इस सप्ताह जारी सनसनीखेज रिपोर्ट के बाद इंटरनेशनल सेंटर आफ स्पोर्ट इंटीग्रिटी के निदेशक क्रिस ईटोन ने कहा कि निचले दर्जे के टूर्नामेंटों में फिक्सिंग की आशंका ज्यादा रहती है. उन्होंने एएफसी से कहा ,‘‘ दूसरे और निचले दर्जे के टूर्नामेंटों में भ्रष्टाचार ज्यादा है और नियमित तौर पर है. इसे रोकने के उपाय नाकाफी हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें