भूपति दूसरे दौर में लेकिन पेस ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

मेलबर्न : महेश भूपति ने ग्रैंडस्लैम में जीत के साथ वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि लिएंडर पेस पहली बाधा पार नहीं कर सके. लक्जेमबर्ग के जाइल्स मूलेर के साथ खेल रहे भूपति ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और एंड्रयू विटिंगटन को 7.6, 3.6, 6.4 से हराया. दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 3:21 PM

मेलबर्न : महेश भूपति ने ग्रैंडस्लैम में जीत के साथ वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि लिएंडर पेस पहली बाधा पार नहीं कर सके. लक्जेमबर्ग के जाइल्स मूलेर के साथ खेल रहे भूपति ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और एंड्रयू विटिंगटन को 7.6, 3.6, 6.4 से हराया.

दो घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में भूपति और मूलर 12 ब्रेकप्वाइंट बचाने में कामयाब रहे. यह 2015 विम्बलडन से बाहर होने के बाद भूपति का तीसरा टूर्नामेंट है. वह पिछले साल के दूसरे हाफ में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग के आयोजन के कारण कोई टूर्नामेंट नहीं खेले. उन्होंने चेन्नई ओपन और थाईलैंड में एक चैलेंजर टूर्नामेंट खेला और भारत के ही पूरव राजा के साथ सेमीफाइनल तक पहुंचे.
पेस और फ्रांस के जेरेमी चारडी को पहले दौर में कोलंबिया के 12वीं वरीयता प्राप्त जुआन सेबेस्टियन काबाल और राबर्ट फाराह ने 6.3, 6.4 से हराया. यह मैच 72 मिनट तक चला जिसमें उन्होंने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट गंवाये. कोर्ट पर अन्य मुकाबलों में पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा ने 105वीं रैंकिंग वाली एलियासेंड्रा सेस्नोविच को 6.2, 6.1 से मात दी. जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि ने आस्टिन क्राइजेक को 6.3, 7.6, 6.3 से मात दी. इटली की राबर्टा विंची ने इरिना फाल्कोनी को हराया.

Next Article

Exit mobile version