मेस्सी के पासपोर्ट वीडियो ने दुबई के एक पुलिसकर्मी को अदालत में घसीटा

मेलबर्न : बार्सीलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का पासपोर्ट वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर दिखाने के कारण दुबई के एक पुलिसकर्मी को कम से कम छह महीने की जेल हो सकती है. यह घटना दुबई हवाई अड्डे की है जहां मेस्सी पिछले महीने सातवें ग्लोब साकर पुरस्कार के लिये आये थे. इसमें उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 4:33 PM

मेलबर्न : बार्सीलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का पासपोर्ट वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर दिखाने के कारण दुबई के एक पुलिसकर्मी को कम से कम छह महीने की जेल हो सकती है.

यह घटना दुबई हवाई अड्डे की है जहां मेस्सी पिछले महीने सातवें ग्लोब साकर पुरस्कार के लिये आये थे. इसमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था. अमीरात का एक पुलिसकर्मी मेस्सी के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था लेकिन उसे बताया गया कि अर्जेंटीना का यह स्टार फुटबॉलर थका हुआ है. पुलिसकर्मी ने कहा ,‘‘ मैं पासपोर्ट कंट्रोल डेस्क पर गया और देखा कि वहां मेस्सी का पासपोर्ट पड़ा है.

मैने उसे उठाया और उसके साथ अपना वीडियो बना लिया.” उसने स्नैपचैट एप्लीकेशन पर वीडियो डालकर लिखा ,‘‘ यह मेस्सी का पासपोर्ट है. वह दुबई में है. मैं इस पासपोर्ट को जला दूं या वापिस रख दूं.” इस पुलिसकर्मी के कम से कम छह महीने जेल और पांच लाख दिरहम जुर्माना हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version