लंदन: यूरोपीश चैम्पियन बार्सीलोना पिछले सत्र में 50 करोड़ से अधिक कमाई करने वाले रीयाल मैड्रिड और मैनचेस्टर युनाइटेड की जमात में शामिल हो गया है. वित्तीय सलाहकार डेलोइटे ने ताजा फुटबाल मनी लीग में यह जानकारी दी.
मैड्रिड लगातार 11वें साल कमाई करने वाले क्लबों की सूची में शीर्ष पर है जिसने पिछले सत्र में 57 करोड़ यूरो कमाये जो पिछली बार की तुलना में दो करोड़ अधिक है.
ला लिगा , स्पेनिश कप और चैम्पियंस लीग विजेता बार्सीलोना चार पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये. उसने 56 करोड़ यूरो कमाये. मैनचेस्टर युनाइटेड तीसरे स्थान पर रहा. जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख पांचवें स्थान पर खिसक गया जबकि पेरिस सेंट जर्मेन चौथे स्थान पर रहा.