न्यूयार्क : आठ बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन आंद्रे अगासी ने कहा है कि अपने खेलने के दिनों में उनका मैच फिक्सिंग से कभी पाला नहीं पडा. 2006 में संन्यास ले चुके अगासी ने एपी को फोन पर दिये इंटरव्यू में कहा कि उनका टेनिस में किसी तरह के भ्रष्टाचार से सामना नहीं हुआ. उन्होंने उम्मीद जताई कि टेनिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आधुनिक टेनिस में भी मैच फिक्सिंग नहीं हो.
उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी खेल में यह बड़ी समस्या है क्योंकि यह खेल के लिए बाहरी खतरा बन गया है. हर खेल को इससे बचाव के संजीदा उपाय करने चाहिए.” अगासी ने कहा ,‘‘ मैंने 21 साल तक पेशेवर टेनिस खेली और मेरा फोकस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने पर था. फिक्सिंग से कभी मेरा सामना नहीं हुआ. मैं नहीं जानता कि वे मुझसे संपर्क नहीं कर पाये या मैं अपनी ही दुनिया में था लेकिन मेरा इससे सामना नहीं हुआ.”