22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : अजारेंका, मर्रे, इवानोविच अगले दौर में

मेलबर्न : ब्रिटेन के दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे, दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका और अना इवानोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. मर्रे ने ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ की विश्व रिकार्ड की बराबरी करने वाली सर्विस का माकूल जवाब देते हुए 6.0, 6.4, 6.1 से जीत दर्ज की. इससे […]

मेलबर्न : ब्रिटेन के दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे, दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका और अना इवानोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. मर्रे ने ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ की विश्व रिकार्ड की बराबरी करने वाली सर्विस का माकूल जवाब देते हुए 6.0, 6.4, 6.1 से जीत दर्ज की. इससे पहले सर्बिया की 20वीं वरीयता प्राप्त इवानोविच ने लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6.3, 6.3 से हराया. यह मैच आधा घंटे तक रोकना पड़ा क्योंकि राड लावेर एरेना के भीतर सीढियों से गिरने पर एक दर्शक घायल हो गया था.

दो बार की चैम्पियन बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने डेंका कोविनिच को 6.1, 6.2 से मात दी. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा ने कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6.4, 6.2 से हराया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी येलेना यांकोविच को 97वीं रैंकिंग वाली जर्मनी की लौरा सिएगेमुंड ने 3.6, 7.6, 6.4 से मात दी.

पुरुष वर्ग में 13वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस राओनिच ने स्पेन के टामी राबरेडो को 7.6, 7.6, 7.5 से हराया. वहीं अमेरिका के दसवीं वरीयता प्राप्त जान इसनेर ने स्पेन के ही मार्सेल ग्रानोलेर्स को 6.3, 7.6, 7.6 से मात दी. फ्रांस के 23वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स ने अपने हमवतन निकोलस माहूत को 7.5, 6.4, 6.1 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें