बार्सिलोना : बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबालर जेवियर मासचेरनो ने 15 लाख यूरो की कर चोरी के लिए जज के सामने एक साल की निलंबित सजा और 816,000 यूरो के जुर्माना स्वीकार कर लिया है. लिवरपूल के पूर्व मिडफील्डर के वकील और सरकारी वकील के बीच दिसंबर में इस पर सहमति बन गयी थी. इस मामले को औपचारिक तौर पर सुनवाई के लिए लाया गया और कार्रवाई केवल दस मिनट तक चली.
यदि दोषी पाये जाने वाले पक्ष को पहले दोषी करार नहीं दिया गया हो तो स्पेन में दो साल से कम की सजा अमूमन निलंबित होती है. सरकारी वकील ने आरोप लगाया कि मासचेरनो ने 2011 से 2013 के बीच हुई कमाई में से 15 लाख यूरो की कमाई घोषित नहीं की थी. मासचेरनो ने अक्तूबर में कर चोरी की बात स्वीकार की थी और संबंधित विभाग में लगभग 17 लाख 50 हजार यूरो जमा कराये थे.