सानिया महिला युगल और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. महिला युगल में सानिया और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी ने लुडमिला किचनोक और नादिया किचनोक की उक्रेनी जोडी को 6-2, 6-3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 5:11 PM

मेलबर्न : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. महिला युगल में सानिया और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी ने लुडमिला किचनोक और नादिया किचनोक की उक्रेनी जोडी को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनायी.

मिश्रित युगल में सानिया और क्रोएशिया के उनके जोडीदार इवान डोडिग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी ने अजला टोमालानोविच और निक किर्गीयोस की आस्ट्रेलियाई जोडी को 7-5, 6-1 से पराजित किया. सानिया और मार्टिना का अगला मुकाबला रुस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और इटली की राबर्टा विन्सी से होगा.

मिश्रित युगल में सानिया और डोडिग का सामना कजाखस्तान की यारोश्लावा श्वेदोवा और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी से होगा. जूनियर वर्ग में लडकियों में दसवीं वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली ने जापान की मायुका आइकावा को 6-4 5-7 6-1 से जबकि करमन थांडी ने आस्ट्रेलिया की ओलिविया गादेस्की को 6-3, 6-4 से हराया.

Next Article

Exit mobile version