मरे क्वार्टर फाइनल में, वावरिंका ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर

मेलबर्न : दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने आज यहां बर्नाड टोमिच को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन के एकल में मेजबान की चुनौती खत्म करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेन वावरिंका उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. मरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 6:23 PM

मेलबर्न : दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने आज यहां बर्नाड टोमिच को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन के एकल में मेजबान की चुनौती खत्म करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेन वावरिंका उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

मरे ने एकतरफा प्री क्वार्टर फाइनल में 16वें वरीय टोमिच को दो घंटे और 30 मिनट में 6-4, 6-4, 7-6 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्पेन के आठवें वरीय डेविड फेरर से होगा. फेरर ने प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के 10वें वरीय जान इसनर को सीधे सेटों में दो घंटे और चार मिनट में 6-4, 6-4, 7-5 से हराया.

दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और 2014 के चैंपियन वावरिंका ने पहले दो सेट गंवाने के बाद कनाडा के 13वें वरीय मिलोस राओनिक के खिलाफ अगले दो सेट जीतकर वापसी की कोशिश की लेकिन पांचवें और अंतिम सेट में शिकस्त के साथ उन्होंने मैच भी गंवा दिया. इस साल अब तक अजेय रहे राओनिक ने वावरिंका को तीन घंटे और 44 मिनट में 6-4, 6-3, 5-7, 4-6, 6-3 से हराया.

गत फ्रेंच ओपन चैंपियन वावरिंका के खिलाफ यह राओनिक की पांच मैचों में पहली जीत है. कनाडा के इस खिलाड़ी ने पिछले साल शंघाई मास्टर्स के तीसरे दौर में रफेल नडाल के हाथों शिकस्त के बाद से एटीपी टूर पर कोई मैच नहीं गंवाया है. राओनिक क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के 23वें वरीय गेल मोनफिल्स से भिडेंगे जिन्होंने रुस के गैरवरीय आंद्रे कुज्नेत्सोव को कडे मुकाबले में 7-5, 3-6, 6-3, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

दूसरी तरफ महिला एकल में जर्मनी की सातवीं वरीय एंजेलिक कर्बर और बेलारुस की 14वीं वरीय विक्टोरिया अजारेंका अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे जबकि रुस की 21वीं वरीय एकाटेरिना मकारोवा उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. मकारोवा को योहाना कोंटा ने हराया जो 1983 के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनी.

दो बार की चैंपियन और पूर्व नंबर एक अजारेंका ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना कर्बर से होगा जिन्होंने जर्मनी की अपनी हमवतन अनिका बेक को 6-4, 6-0 से शिकस्त दी. वर्ष 2012 और 2013 की ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन अजारेंका ने अब तक कर्बर के खिलाफ अपने सभी छह मुकाबले जीते हैं.

दूसरी तरफ दुनिया की 47वें नंबर की खिलाड़ी कोंटा ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मकारोवा को तीन घंटे और चार मिनट में 4-6, 6-4, 8-6 से हराया. वह क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की मेडिसन कीज और चीन की क्वालीफायर झांग शुआई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिडेंगी.

Next Article

Exit mobile version