19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HIL : धौनी की टीम रांची रेज ने दिल्ली को 2-1 से पीटा

रांची : भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हाकी टीम रांची रेज प्रथमार्ध में डेहली वेबराइडर्स से शून्य-एक से पिछड़ने के बावजूद अपने कप्तान जैक्सन ऐश्ले के शानदार खेल और दो पेनाल्टी कार्नर्स को गोल में बदलने की बदौलत आज शाम यहां अपने गृह मैदान पर अपने दर्शकों के […]

रांची : भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हाकी टीम रांची रेज प्रथमार्ध में डेहली वेबराइडर्स से शून्य-एक से पिछड़ने के बावजूद अपने कप्तान जैक्सन ऐश्ले के शानदार खेल और दो पेनाल्टी कार्नर्स को गोल में बदलने की बदौलत आज शाम यहां अपने गृह मैदान पर अपने दर्शकों के भारी उत्साहवर्धन का लाभ उठाते हुए 2-1 से शानदार जीत दर्ज कर ग्यारह अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी.

रांची रेज ने इस सीजन का अपने गृहनगर रांची में पहला मैच खेलते हुए दर्शकों के उत्साहवर्धन का पूरा लाभ उठाया और दिल्ली की जबर्दस्त फार्म में चल रही टीम वेबराइडर्स को 2-1 से पीट दिया.मैच में जहां रांची की टीम ने अनेक शानदार मूव बनाकर पांच पेनाल्टी कार्नर प्राप्त कर उनमें से दो को गोल में तब्दील किया वहीं वेबराइडर्स को सिर्फ दो पेनाल्टीकार्नर मिले और उनमें से उसके खिलाडी रुपिन्दर पाल सिंह एक को ही गोल में बदल सके. रांची की ओर से उसके कप्तान पेनाल्टीकार्नर विशेषज्ञ जैक्सन ऐश्ले ने ही दोनों पेनाल्टी कार्नरों को गोल में बदल कर टीम को जीत दिलायी.
मैच में रांची रेज प्रारंभ से ही हमलावर रही और उसे पहला पेनाल्टीकार्नर 25वें मिनट में ही मिल गया जिसे रांची रेज के कप्तान जैक्सन ऐश्ले गोल में नहीं तब्दील कर सके. बाद में उन्हें 27वें मिनट में दोबारा पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन इस बार भी उसके कप्तान उसका लाभ नहीं उठा सके.
दूसरी ओर 27वें मिनट में ही मिले पहले ही पेनाल्टी कार्नर को देलही वेबराइडर्स के रुपिन्दर पाल सिंह ने गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-0 की बढत दिला दी. लेकिन अपने मुख्य प्रशिक्षक हरेन्द्र सिंह के उत्साहवर्धन के चलते रांची की टीम दबाव में नहीं आयी और उसने अपना स्वाभाविक खेल जारी रखा. उसे 29वें मिनट में ही एक और पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे कप्तान जैक्सन ऐश्ले ने गोल में तब्दील करने में कोई चूक नहीं की जिससे उनकी टीम दिल्ली के साथ चल रहे इस मैच में बराबरी पर आ गयी.
दूसरे हाफ में रांची ने हमलावर रुख जारी रखा और उसे 31वें मिनट में ही फिर से एक पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे उसने गोल में बदलकर दिल्ली पर 2-1 की बढ़त बना ली. यह गोल भी कप्तान जैक्सन ने ही किया.हालांकि 33वें मिनट में रांची को एक शानदार मूव पर एक और पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन उसे उसके खिलाडी गोल में नहीं बदल सके लेकिन इसके बाद 43वें मिनट में दिल्ली ने भी जवाबी हमला बोलकर रांची के खिलाफ एक और पेनाल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन उसे वह गोल में नहीं बदल सके.
इसके बाद किसी भी टीम को कोई पेनाल्टीकार्नर नहीं मिला और मैच रांची के पक्ष में 2-1 से निर्णीत हुआ जिसके साथ रांची अब 11 अंकों के साथ तीन मैचों में अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गयी है.
दूसरी तरफ दिल्ली 11 अंकों के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है क्योंकि उसकी जीतें बेहतर गोल औसत से हुई हैं. अब 28 जनवरी को यहां रांची का अगला मैच तालिका में शीर्ष पर चल रहे कलिंगा लान्सर्स के साथ होना है जबकि दिल्ली को मुंबई पहुंच कर अगला मैच दबंग मुंबई के साथ शुक्रवार को खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें