33 साल बाद किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची ब्रिटिश महिला खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर
मेलबर्न : एंजेलिक कर्बर ने आज यहां आस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल में उलटफेर करते हुए दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना योहाना कोंटा से होगा जो 33 साल में किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बनी. मेलबर्न पार्क पर […]
मेलबर्न : एंजेलिक कर्बर ने आज यहां आस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल में उलटफेर करते हुए दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना योहाना कोंटा से होगा जो 33 साल में किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बनी.
मेलबर्न पार्क पर कभी भी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ी सातवीं वरीय कर्बर ने अजारेंका को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया जो बेलारुस की खिलाड़ी के खिलाफ उनकी पहली जीत है.
जर्मनी की कर्बर ने इससे पहले 14वीं वरीय अजारेंका के खिलाफ सभी छह मुकाबले गंवाए थे जिसमें इसी महीने ब्रिसबेन इंटरनेशल फाइनल और पिछले साल अमेरिकी ओपन में तीन घंटे चला मुकाबला भी शामिल है. कर्बर सेमीफाइनल में कोंटा के खिलाफ उतरेंगी जिन्होंने मुख्य ड्रा में पदार्पण करने के बाद अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा. कोंटा ने क्वार्टर फाइनल में चीन की क्वालीफायर झांग शुआई को 6-4, 6-1 से हराया.
पिछले साल इसी समय कोंटा की रैंकिंग 147वीं थी और वह मेलबर्न पार्क में क्वालीफाइंग में ही हार गयी थी. इस ब्रिटिश खिलाड़ी ने हालांकि अपनी रैंकिंग में 100 पायदान का सुधार किया है.