आस्ट्रेलियन ओपन : शानदार खेल के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे एंडी मर्रे
मेलबर्न : विश्व के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मर्रे ने आज भी शानदार खेल दिखाया और आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में अपने लिए जगह बना ली. एंडी मर्रे छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इस बार आस्ट्रेलियन ओपन में शुरुआत से ही एंडी मर्रे का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे अपने […]
मेलबर्न : विश्व के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मर्रे ने आज भी शानदार खेल दिखाया और आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में अपने लिए जगह बना ली. एंडी मर्रे छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इस बार आस्ट्रेलियन ओपन में शुरुआत से ही एंडी मर्रे का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को अपने सामने टिकने नहीं दे रहे हैं.
The impressive @andy_murray is into his SIXTH #AusOpen semi-final after beating David Ferrer 6-3 6-7 6-2 6-3 pic.twitter.com/buPNoA6Yhi
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2016
Andy #Murray is through to his sixth #Ausopen semi-final! Watch more https://t.co/Ek545ZyE1J https://t.co/M1HjMc52Zz
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2016
आज खेले गये मैच में एंडी ने आठवीं वरीयता प्राप्त डेविड फेरर को 6-3 6-7 6-2 6-3 से हराया. एंडी ने अंतिम सेट में दो बार डेविड के सर्विस को ब्रेक किया और अपने लिए सेमीफाइनल में जगह बनायी. एंडी की जीत के साथ ही महिला और पुरुष युगल मुकाबले में ब्रिटिश खिलाड़ियों का दबदबा हो गया है. आज ब्रिटिश महिला खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर ने भी सेमीफाइनल में 33 साल बाद प्रवेश किया.