भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता कबड्डी विश्वकप
लुधियाना: भारत ने आज रात यहां गुरु नानक स्टेडियम में चौथी विश्वकप कबड्डी स्पर्धा में पाकिस्तान को 48-39 से हराकर यह चैंपियनशिप जीत ली.भारत ने नौ प्वाइंट के अंतर से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार चौथी बार यह स्पर्धा जीती है और कबड्डी का विश्वकप अपने पास रखा है.भारत को इस जीत पर विजेता […]
लुधियाना: भारत ने आज रात यहां गुरु नानक स्टेडियम में चौथी विश्वकप कबड्डी स्पर्धा में पाकिस्तान को 48-39 से हराकर यह चैंपियनशिप जीत ली.भारत ने नौ प्वाइंट के अंतर से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार चौथी बार यह स्पर्धा जीती है और कबड्डी का विश्वकप अपने पास रखा है.
भारत को इस जीत पर विजेता ट्रॉफी के साथ दो करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं पाकिस्तान को उपविजेता की ट्रॉफी और एक करोड़ रुपये प्रदान किये गये.खेल के सर्वश्रेष्ठ रेडर और स्टॉपर भी भारतीय टीम से ही रहे और उन्हें पुरस्कार स्वरुप ट्रैक्टर प्रदान किये गये.