आस्ट्रेलियन ओपन : फाइनल में सेरेना, स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रेंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड से एक कदम दूर
मेलबर्न : दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना विलियम्स ने आज कहा कि मैं अगर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाऊं, तो मुझे हराना मुश्किल होता है. सेरेना ने आज यह बात आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद कही. सेरेना ने कहा कि मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं पहले या दूसरे राउंड में […]
मेलबर्न : दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना विलियम्स ने आज कहा कि मैं अगर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाऊं, तो मुझे हराना मुश्किल होता है. सेरेना ने आज यह बात आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद कही. सेरेना ने कहा कि मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं पहले या दूसरे राउंड में हार जाऊंगी, लेकिन यह भी नहीं सोचा था कि मैं फाइनल में पहुंच जाऊंगी.
सेरेना ने आज पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एग्निएस्का रेडवांस्का को हराकर 26वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब उनकी नजरें सातवें आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब पर है. सेरेना ने सिर्फ 64 मिनट में 6 . 0, 6 . 4 से यह मुकाबला जीता. अब उनका सामना जर्मनी की सातवीं वरीयता प्राप्त एंजेलिक करबेर से होगा.
सेरेना ने अब तक 25 ग्रैंडस्लैम फाइनल में से 21 जीते हैं. जीत के बाद उसने कहा ,‘‘ मैं एक और फाइनल में पहुंचकर काफी रोमांचित हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हूं और यकीन नहीं हो रहा कि मैं फाइनल में हूं.’ इस अमेरिकी धुरंधर ने अभी तक आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल नहीं हारा है. उन्होंने रेडवांस्का को 2008 के बाद से हुए आठों मुकाबलों में मात दी है. वह स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड से सिर्फ एक जीत दूर है.
इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के सर्वकालिक रिकार्ड के भी करीब पहुंच जायेगी. सेमीफाइनल मैच में शुरु ही से सेरेना ने दबदबा बना लिया था. उसने 17 मिनट के भीतर 5 – 0 की बढत बना ली. रेडवांस्का पूरे सेट में सात अंक ही बना सकी. सेरेना ने 20 मिनट में पहला सेट जीता जो इस टूर्नामेंट में सबसे तेजी से जीता गया सेट था.दूसरे सेट में एक समय रेडवांस्का ने 3 – 3 की बराबरी कर ली लेकिन सेरेना ने इसके बाद उसे वापसी का मौका नहीं दिया.