आस्ट्रेलियन ओपन : महिला एकल के फाइनल में भिड़ेंगी सेरेना और एंजेलिक कर्बर
मेलबर्न : विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गयी हैं. उनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के साथ होगा. कर्बर पहली बार इस ग्रेंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. जीत के बाद एंजेलिक कर्बर ने कहा कि कोंटा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में […]
मेलबर्न : विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गयी हैं. उनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के साथ होगा. कर्बर पहली बार इस ग्रेंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. जीत के बाद एंजेलिक कर्बर ने कहा कि कोंटा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में वह कई स्पर्धाएं जीत सकती हैं.
What a finish! Angelique #Kerber through to 1st Grand Slam final #ausopen Watch more https://t.co/Ek545Zh2D9 pic.twitter.com/yQAcE502y4
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2016
कर्बर ने कहा कि फाइनल में सेरेना के साथ भिंड़त को लेकर वह उत्साहित हैं. कर्बर ने कहा कि उनके पास खोने को कुछ भी नहीं है, लेकिन वह काफी रोमांचित हैं. कर्बर ने कहा कि पहली बार आस्ट्रेलियन के फाइनल में पहुंचना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. गौरतलब है कि सेरेना 26वीं बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच गयी हैं वे स्टेफी ग्राफ के रिकार्ड से मात्र एक जीत दूर हैं.