आस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच फाइनल में, फेडरर को दी शिकस्त
मेलबर्न : आज आस्ट्रेलियन ओपन के रोमांचक सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को 6-1,6-2,3-6,6-3 से शिकस्त दी. जोकोविच छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, फेडरर को हराकर फाइनल में जगह बनाना उनके लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है. जोकोविच ने शानदार खेल दिखाते हुए […]
मेलबर्न : आज आस्ट्रेलियन ओपन के रोमांचक सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को 6-1,6-2,3-6,6-3 से शिकस्त दी. जोकोविच छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, फेडरर को हराकर फाइनल में जगह बनाना उनके लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है.
जोकोविच ने शानदार खेल दिखाते हुए रोजर फेडरर को आसानी से पराजित किया. जोकोविच ने शुरुआत के दो सेटों में आसानी से फेडरर को हराया, लेकिन तीसरे सेट में फेडरर ने वापसी की और तीसरा सेट अपने नाम किया. चौथे सेट में दोनों खिलाड़ी आक्रामक दिखे, लेकिन चार मैच के बाद फेडरर ने फिर गलतियां की और सेट 6-3 से गंवा बैठे. हालांकि फेडरर ने वापसी की कोशिश की लेकिन वे नोवाक के सर्विस को ब्रेक करने में सफल नहीं रहे.
शुरुआती दोनों सेट जोकोविच ने 6-1,6-2 से जीता था. यह मैच काफी रोमांचक हो चला था. पहले सेट में जोकोविच फेडरर पर हावी रहे और पहला सेट आसानी से 20 मिनट में जीत लिया. दूसरे सेट में भी फेडरर को जोकोविच ने 6-2 से शिकस्त दी. हालांकि तीसरे सेट में फेडरर ने शानदार वापसी की है और जोकोविच को रोका. फेडरर ने तीसरा सेट 6-3 से जीत लिया .
जोकोविच जिस तरह का प्रदर्शन इस ग्रैंडस्लैम में कर रहे हैं, उससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है, कि फाइनल खिताब भी जीत लें. जोकोविच अभी विश्व रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी हैं और रोजर फेडरर नंबर तीन के प्लयेर हैं.
He's happy…
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2016
Djokovic brings up another 3 BPs on the Federer serve but he only needs one. He leads 6-1 *2-1. pic.twitter.com/tIXqZ2FJWX