मैं नोवाक को जरूर हराऊंगा : रोजर फेडरर

मेलबर्न : रोजर फेडरर ने अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिनका मानना है कि वह काफी उम्रदराज हो गये हैं और साथ ही कहा कि भले आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में उन्हें चार सेट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह आगे ग्रैंडस्लैम में नोवाक जोकोविच को जरूर हरायेंगे. स्विट्जरलैंड के इस 34 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 10:17 AM

मेलबर्न : रोजर फेडरर ने अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिनका मानना है कि वह काफी उम्रदराज हो गये हैं और साथ ही कहा कि भले आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में उन्हें चार सेट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह आगे ग्रैंडस्लैम में नोवाक जोकोविच को जरूर हरायेंगे.

स्विट्जरलैंड के इस 34 वर्षीय महान टेनिस खिलाड़ी को जोकोविच ने आज यहां 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया. फेडरर ने बाद में कहा, ‘‘बेस्ट आफ थ्री हो या बेस्ट आफ फाइव, मैं चार या पांच घंटे तक दौड़ सकता हूं. यह समस्या नहीं है. मैं आफ सीजन में अभ्यास के दौरान इसे साबित करता हूं.

इसलिए लंबी रैलियां चलने से मैं चिंतित नहीं होता हूं. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप लोग ( मीडिया ) इसे अलग तरह का मामला मानते हैं. आप मानते हैं कि कि मैं उम्रदराज हो गया हूं लेकिन यह मेरे लिए समस्या नहीं है. जब मैं बेहतरीन फार्म में चल रहे खिलाड़ी से भिडता हूं तो यह मेरे लिए मसला नहीं रहता है. ”

Next Article

Exit mobile version