11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से दूर रहना सेरेना को पसंद नहीं, लेकिन मेस्सी की हैं फैन

मेलबर्न : टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स कल अपने कैरियर के 26वें ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने वाली है. इस मैच में उनका मुकाबला जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा. मैच से पहले संवाददातओं से बात करते हुए सेरेना ने कहा कि वह अपने घर से ज्यादा दिनों तक बाहर नहीं रहना चाहती. इसलिए […]

मेलबर्न : टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स कल अपने कैरियर के 26वें ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने वाली है. इस मैच में उनका मुकाबला जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा. मैच से पहले संवाददातओं से बात करते हुए सेरेना ने कहा कि वह अपने घर से ज्यादा दिनों तक बाहर नहीं रहना चाहती. इसलिए अब उन्हें घर की याद आ रही है और वह जल्दी घर जाना चाहती है.

उन्होंने कहा कि वह अच्छा खेलने का प्रयास कर रही हैं और उन्हें लगता है कि अभी तक उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. सेरेना ने कहा कि अगर वे फाइनल नहीं जीत पाती हैं, तो भी वे वह करना जारी रखेंगी, जो उनके खेल को बेहतर बनाता है. सेरेना अपने 22वें ग्रैंडस्लैम टाइटल को जीतने से मात्र एक कदम दूर है.

सेरेना ने कहा कि कल नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर को खेलते हुए देखना अच्छा अनुभव था. उन्होंने कहा कि मैं खेल बहुत ज्यादा नहीं देखती, लेकिन मैं फुटबॉलर मेस्सी की फैन हूं.

कल फाइनल मुकाबले में सेरेना को टक्कर देने वाली जर्मनी की एंजेलिक कर्बर का कहना है कि इस बात से खुश हैं कि वह अपने जीवन के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेल रही हैं. उनका कहना है कि वे इस बात से रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि सेरेना अतुलनीय खेलती हैं. उनका खेल शानदार है, उनकी सर्विस शानदार है. लेकिन वे उनका सामना करने के लिए तैयार है. कर्बर ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि वे सीखने की कला में माहिर हैं और अपनी गलितयों से सबक लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें