दिवालिया हो सकता है फीफा : शेख सलमान

लंदन : फीफा के अध्यक्ष पद के दावेदार शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने चेताया है कि अगर चुनाव के उनके प्रतिद्वंद्वियों के प्रस्ताव लागू होते हैं तो फुटबाल की वैश्विक संस्था दो साल में दीवालिया हो जाएगी. फीफा ने पहले ही 10 करोड़ डालर के नुकसान की घोषणा की है और शेख सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 5:19 PM

लंदन : फीफा के अध्यक्ष पद के दावेदार शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने चेताया है कि अगर चुनाव के उनके प्रतिद्वंद्वियों के प्रस्ताव लागू होते हैं तो फुटबाल की वैश्विक संस्था दो साल में दीवालिया हो जाएगी. फीफा ने पहले ही 10 करोड़ डालर के नुकसान की घोषणा की है और शेख सलमान ने कहा कि अगर 26 फरवरी को सेप ब्लाटर की जगह उनके किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी को चुना जाता है और खर्चे की उनकी योजना लागू होती है तो 2018 तक फीफा की झोली खाली हो जाएगी.

शेख सलमान ने ‘इनसाइडवर्ल्डफुटबाल.काम’ से कहा, ‘‘फीफा की वित्तीय स्थिति में पिछले एक साल में काफी गिरावट आई है. अगर हमने सुधार नहीं किया तो काफी नुकसान का सामना करना पड सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौजूदा स्थिति में बदलाव नहीं आया और टीवी और मार्केटिंग अधिकार से आय में कमी जारी रही तो 2018 में फीफा की झोली खाली जो जायेगी.’

शेख सलमान ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि हमारे सामने बडा नुकसान है, कुछ उम्मीदवारों के नये प्रस्ताव अगले चार साल में खर्चे में एक अरब डालर का इजाफा करेंगे.’ शेख सलमान ने कहा कि फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में वह एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्होंने जिम्मेदारी से खर्चे का वादा किया है.

Next Article

Exit mobile version