जोकोविच ने मर्रे को हराकर छठी बार आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता
मेलबर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एंडी मर्रे को सीधे सेटों में हराकर आज यहां छठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीतकर रिकार्ड की बराबरी की. सर्बिया के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने मेलबर्न पार्क पर खेले गये फाइनल में मर्रे को दो घंटे 53 […]
मेलबर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एंडी मर्रे को सीधे सेटों में हराकर आज यहां छठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीतकर रिकार्ड की बराबरी की. सर्बिया के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने मेलबर्न पार्क पर खेले गये फाइनल में मर्रे को दो घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 6-1, 7-5, 7-6 से हराया.
मर्रे की यह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पांचवीं हार है और इनमें से चार बार उन्हें जोकोविच ने हराया है. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के राय इमर्सन के रिकार्ड की बराबरी की जिन्होंने 1961 से 1967 के बीच छह खिताब जीते थे. पिछले 49 साल से उनके इस रिकार्ड को कोई छू नहीं पाया था. यह जोकोविच का 11वां ग्रैंडस्लैम खिताब है और वह रोड लीवर और ब्योर्न बोर्ग की बराबरी पर पहुंच गये हैं.
रोजर फेडरर के नाम पर रिकार्ड 17 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं. जोकोविच ने जीत के बाद मर्रे की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘आज की रात आपके लिये नहीं थी एंडी. आप वास्तव में चैंपियन हो. आप मेरे बहुत अच्छे दोस्त और बहुत अच्छे इंसान हो. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहद पेशेवर और इस खेल के प्रति समर्पित है और इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में उसे इस ट्राफी के लिये खेलने के अधिक मौके मिलेंगे. ‘